कुशलगढ़| नोगामा 22 वे तीर्थंकर भगवान नमीनाथ के मोक्ष कल्याण के उपलक्ष्य में आज प्रात: 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नौगामा 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर नौगामा सुखोदय तीर्थ नसिया जी में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य पिंडारमिया राजेश कुमार छगनलाल पंचोरी मनोज सागरमल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर भगवान नमीनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया निर्वाण लाडू चढ़ाने का प्रथम सौभाग्य पंचौरी गीतांश विपुल पंचोरी अतुल सुरेश चंद्र को प्राप्त हुआ इस अवसर पर महिला मंडल एवं जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा भगवान नमीनाथ की सामूहिक रूप वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ से पूजन की गई एवं बालिका मंडल द्वारा भक्तांबर विधान के 48 दीप प्रज्वलित किए गए उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई पूजन का संचालन पंचोली भरत कुमार अमृतलाल व वीणा दीदी द्वारा किया गया।