बौंली, बामनवास। नगर पालिका मुख्यालय बौंली के आजाद चौक स्थित पुरानी तहसील प्रांगण में शुक्रवार को राजराजेश्वर महादेव मंदिर में नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रातः 10 बजे जगन्नाथ जी के मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर सदर बाजार होते हुए आजाद चौक स्थित राजराजेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची वहां पर आचार्य मनीष मनीष अवस्थी एवं विमलेश्वर महादेव मंदिर गंगापुर सिटी के संचालक रजनीश रजनीश अवस्थी के सानिध्य में विप्रजनों ने विधिवत पूजा अर्चना व जलाभिषेक के बाद नंदी महाराज को विराजमान कराया। कार्यक्रम के दौरान नानगराम गौड, नेहरूसोनी, शंभू दयाल गुप्ता, आकाशसोनी, राकेश भारद्वाज एवं मनोज भारद्वाज ने सपत्नीक मंडप पर बैठकर पूजा अर्चना का धर्म लाभ उठाया। नंदी महाराज की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इन्हें नवीन रूप से प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान किया गया है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।