पवित्रमति माताजी के सानिध्य में नंदीश्वर दीप विधान का आयोजन


कुशलगढ| नोगामा परम पूज्य आयिका विज्ञान मति माताजी की शिष्या पवित्र मति माताजी सह संध नौगामा नगर में विराजमान है। माता जी के सानिध्य में आज विधान आचार्य रमेश चंद्र गांधी वीना दीदी राशिका दीदी के दिशा निर्देशन में पंडाल में नंदीश्वर दीप विधान का आयोजन किया गया। प्रातः श्री जी को गाजो बाजै साथ के पंडाल में लाया गया। जहां पर नानावटी विनोद कुमार द्वारा श्रीजी का प्रथम अभिषेक करने का लाभ मिला इसके उपरांत नंदीश्वर दीप विधान का मंडल पर मंत्र उच्चारण के साथ मंगल कलशो स्थापना की गई एवं अष्टप्रतिहारियों से सजाया गया था सोधर्म इंद्र पंचोरी पंकज बदामी लाल कुबेर इंद्र पंचोली कैलाश चंद्र मोदी को बनाने का सौभाग्य प्राप्त एवं विधान का द्रव्य देने का सौभाग्य गांधी राकेश कुमार रमलाल को प्राप्त हुआ हुआ इस अवसर पर महिला मंडल बालिका मंडल नवयुग मंडल द्वारा बारी-बारी से नंदीश्वर दीप विधान के 52 अध एवं पंचमेरू के 5 अध चढ़ाए गए इस अवसर पर माताजी द्वारा नंदीश्वर दीप विधान का महत्व बताया इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष निलेश जैन ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई को प्रातः आदिनाथ विधान एवं दोपहर को चातुर्मास मंगल कलश स्थापना प्रतिष्ठा आचार्य प्रदीप भैया एवं नमन भैया के सानिध्य में कार्यक्रम होगा इस अवसर पर अन्य राज्यों से भी श्रद्धालुओं का आगमन होगा इस हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है। उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई

यह भी पढ़ें :  8 वर्षीय बाल कलाकार असमारा ठाकुर की चित्र प्रदर्शनी 21 जून से


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now