भागवत कथा में मनाया नंदोत्सव


सवाई माधोपुर 5 मई। गौतम कॉलोनी सवाई माधोपुर में मुरारी लाल जाट के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य पंडित बालकृष्ण शास्त्री छोटी उदय वालों ने गज ग्रह चरित्र समुद्र मंथन की कथा बाली बामन चरित्र मत्स्य अवतार की कथा सूर्यवंश की कथा, गंगा की कथा, राम जन्म, राम विवाह, राम बनवास, सीता हरण, रावण वध की कथा, चंद्र वंश का वर्णन परशुराम अवतार, देवकी वासुदेव विवाह, भगवान का देवकी वासुदेव को चतुर्भुज रूप में दर्शन देना, भगवान का गोकुल गमन, ब्रज में नंदोत्सव का वर्णन सुनाया।
आयोजक मुरारी लाल जाट ने बताया कि कल की कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीला पूतना उद्धार तराना व्रत उधर काली नाग मर्दन तथा गोवर्धन चरित्र का प्रसंग सुनाया जाएगा।


यह भी पढ़ें :  आकांक्षा रहित दान देना दान कहलाता है
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now