श्रीमद् भागवत कथा में नंदोत्सव मनाया धूमधाम से, भजनों पर झूमे श्रद्धालु


नदबई में कासगंज रोड स्थित गली नंबर 17 में चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह में आज नंदोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कथा स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगी रोशनी, गुब्बारों और फूलों से सजे पंडाल में भक्तिमय वातावरण चारों ओर छाया हुआ था। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।

नंदोत्सव के अवसर पर कस्बा ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे। कथा वाचक श्रद्धेय साध्वी बाल व्यास मनीषा बृजवासी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा सुनते-सुनते जैसे ही नंदोत्सव का प्रसंग आया, श्रद्धालुओं ने तालियों और जयकारों के साथ भगवान के जन्म का स्वागत किया।

कथा वाचक ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। भजनों पर श्रद्धालु खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। महिलाएं और पुरुष भक्ति रस में डूबकर नृत्य करने लगे। पूरा पंडाल ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ जैसे जयकारों से गूंज उठा।

नंदोत्सव के उपरांत विशेष आरती की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर रामसिंह, कुंदन सिंह, पाच्या, माधो सिंह, विष्णु कुमावत समेत अन्य लोग शामिल थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now