सवाई माधोपुर 24 मार्च। सर्व हिन्दू समाज, सवाई माधोपुर द्वारा राम नवमी 6 अप्रैल रविवार को प्रातः 11.15 बजे निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा की सफलतार्थ समिति सदस्यों ने प्रचार प्रसार प्रारंभ किया। जिसके अंतर्गत नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा द्वारा श्रीराम शोभायात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया और सभी धर्मावलंबियों से शोभायात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया।
मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि इस दौरान संयोजक मोहन लाल कौशिक, लालचंद गौतम, राजेश गोयल चक्की वाले, दीप नारायण शर्मा, श्रीराम शर्मा, नरेश सिंधी, मुकेश योगी, पार्षद जीनेद्र शर्मा, ओम सुवालका, हरिशंकर सुवालका, गिरीश शर्मा, रामावतार गौतम, नरपत सिंह राजावत, हरिसिंह नाथावत, रामपाल बालोत, कमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 अप्रैल रविवार को श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर प्रातः 11ः15 पर श्रीराम जानकी मंदिर से विशाल श्रीराम शौभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।