सवाई माधोपुर|शहर सब्जी मंडी स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में नरसिंह जयंती का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी भगवान नरसिंह का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इस कड़ी में नरसिंह जयंती की पूर्व संध्या पर भजन संध्या जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायको ने एक से एक शानदार भगवान के भजनों से सबको रिझाया और श्रद्धालुओं ने जमकर न्रत्य किया। मंदिर से जुड़े रिंकू शर्मा एवं दीपक करौली वाले ने बताया कि भगवान नरसिंह का दोपहर 12:00 बजे जन्मोत्सव मनाया गया, सांय काल में नरसिंह भगवान की सवारी मंदिर से निकलकर सब्जी मंडी चौराहे पर पहुंची एवं वहां भगवान की महाआरती की गई उसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।