नारकोटिक विभाग और पुलिस ने पकड़ा 315 किलो गांजा


त्रिपुरा से जयपुर जा रहा था ट्रक, लुधाबई टोल प्लाजा पर की कार्रवाई

भरतपुर| जयपुर आगरा नेशनल हाईवे- 21 स्थित भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में संचालित लुधावाई टोल प्लाजा पर, नारकोटिक विभाग,पुलिस टीम ने संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से 315 किलो गांजा जब्त कर ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तार किया गया है, ये ट्रक त्रिपुरा राज्य से जयपुर जा रहा था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सेवर क्षेत्र के लुधावई टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा जब्त किया गया है। जिसमें करीब 315 किलोग्राम गांजा कट्टों में भरा हुआ था। ट्रक के ड्राइवर और उसके खलासी को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर अवैध गांजा त्रिपुरा से लेकर आया था और जिसे जयपुर लेकर जा रहा था। आरोपियों ने गांजे के कट्टे ट्रक के अंदर भरे प्लास्टिक की रबर के बीच में छुपाए हुए थे। आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि वह किसको गांजे की सप्लाई करने जा रहे थे और किन तस्करों से गांजा खरीद कर लाये थे।


यह भी पढ़ें :  रणथंभौर में पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now