नरेन्द्र मोदी का विजन डिजिटल इंडिया का है; देश का युवा विश्व मे कीर्तिमान स्थापित करेगा-प्रेम शंकर सिंह
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर को गिरिराज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम शंकर ने लैपटॉप किया वितरित
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन डिजिटल इंडिया का है। आईटी के क्षेत्र में देश इतना आगे जाने वाला है जो विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर युवाओं के शक्ति को स्वर्ण अक्षरो मे स्थापित करने वाला है उक्त बातें मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व गिरीराज चैरिटेबल ट्रस्ट छतवा मेजा के अध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज ममफोर्डगंज प्रयाग में वतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिको के सम्मान समारोह मे कही। प्रेम शंकर सिंह ने कहा विद्या भारती के विद्यालय मे सब कुछ विद्यमान है। सस्कारों की खान है। पर मै छोटा सा भेंट लैपटाँप देकर सम्मान करना चाहता हूँ। श्री सिंह ने कहा दादा-दादी जैसे वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीय अंग हैं। उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक हैं। हम सभी को उन्हें उचित आदर सम्मान करना चाहिए। वरिष्ठ जन समस्या का समाधान बिना किसी विवाद के निकालने में सक्षम होते हैं। उनका अनुभव समाज को नेक दिशा देने वाला होता है। भाजपा नेता प्रेमशंकर सिंह ने विद्यालय के बच्चों के दादा दादी का माल्यार्पण कर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव, प्रबंधक उषा मिश्रा ने भी वरिष्ठजनो के सम्मान समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्रो के दादा-दादी आदि अभिभावक गार्जियन उपस्थित रहे।