नरेश बज भारतीय खाद्य निगम राजस्थान की परामर्शदात्रि समिति के सदस्य नामित


सवाई माधोपुर 26 जुलाई।भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से सवाई माधोपुर निवासी एवं श्री दिगम्बर जैन अतिक्षय क्षेत्र श्री चमत्कार जी प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश कुमार बज को भारतीय खाद्य निगम राजस्थान राज्य की परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया गया है।
यह जानकारी भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के सहायक महा प्रबन्धक समन्वय एक पत्र जारी कर दी है।
बज के इस मनोनयन पर खुशी जताते हुए चमत्कार जी प्रबंधकारिणी समिति , सकल दिगम्बर जैन समाज सवाई माधोपुर तथा भाजपा के अनेक लोगो ने प्रधान मंत्री, केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मंत्री तथा सवाई माधोपुर विधायक एवं कृषि मंत्री डा0 किरोड़ी लाल मीणा का आभार जताते हुए नरेश बज को बधाई दी है।


यह भी पढ़ें :  द्वितीय कबड्डी महाकुंभ में हुए रोमांचकारी मुकाबले गांवड़ी, मुरवारा व टीम नम्बर वन हुई विजयी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now