महिला दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता महिलाओं को माय भारत किट देकर किया सम्मानित
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन ब्लॉक डूंगला की राष्ट्रीय स्वयंसेविका श्वेता सामर व गायत्री शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार साहब हिम्मत सिंह जी राव ने महिलाओं की दौड़ हरि झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरआत कोर्ट परिसर से शुरू की गई । दौड़ प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा शर्मा, द्वितीय बसंती सरगरा ,तृतीय चंद्र कला पुरोहित ने प्राप्त किया सभी विजेताओं को माय भारत कीट दिया गया । तहसीलदार साहब ने कहा कि 1921 से निर्धारित हो गया है इसलिए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ।
विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों की पहचान और सराहना करने के लिए इसे पूरे विश्व में मनाया जाता है। कार्यक्रम में अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर संजय जी सर सरपंच सोवनी बाई मीणा, पंचायत सहायक विकास अधिकारी संजय जी वैष्णव , जीतमल जाट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही एवम मदर टेरेसा मंडल द्वारा रंगोली बनाई गई । 25 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।