गंगापुर शहर नसिया कॉलोनी निवासी रीषित गुजराल द्वारा स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किए गए दो गोल्ड मेडल
माता पिता, शिक्षको ,कोलोनीवासियो व शहरवासियों का बढ़ाया मान-सम्मान
राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिली पुल टेनिस कोर्ट रामबाग जयपुर में आयोजित प्रथम जिला ओपन स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में बी राज अकेडमी जयपुर में अध्ययनरत प्रतिभागी गंगापुर शहर नसिया कॉलोनी निवासी रीषित गुजराल पुत्र डॉ रजत गुजराल द्वारा 5 वर्ष से 7 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर रेस में 200 मीटर रेस में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए समाजसेवी व नसिया कॉलोनी निवासी धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रिषित गुजराल ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच भूपेन्द्र राजोरिया,यश और अपने माता-पिता परिवारजनों को दिया और कहा कि इनकी प्रेरणा से उन्हें यह उपलब्धि अर्जित करने का अवसर प्राप्त हुआ है उक्त उपलब्धि अर्जित करने पर अरुण गुजराल,सुषमा,सोनम ,नेहा गुजराल ,उमेश खन्ना ,अथर्व शर्मा,इशानी,पूर्वी,कनिष्का, आरव सहित सभी परिवारजनों व कोलोनीवासियों ने अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया है !

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।