दोनो राष्ट्रीय पार्टियों के दावेदार लोगो के शादी ब्याह, मौत मरण ,जीमन जूठन ,भोपा प्रशादी में कर रहे हैं शिरकत, मेल मिलाप का दौर जारी
तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी भी उतारेगी राजसमंद में उतारेगी अपना दावेदार,।
नाथद्वारा| पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर सहित राजसमंद जिले की चारो विधान सभा सीटो पर चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आम आदमी के बीच उनके सामाजिक कार्यक्रम शादी ब्याह मरण मौत, जीमन जूठन भोपा प्रशादि के साथ आए सामाजिक स्तर के कार्यक्रम उत्सव मनोरथ आयोजन मे बडचड कर भाग ले रहे हैं। आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर नगर के जागरूक युवाओं प्रबुद्ध वर्ग गण मान्य लोगो सहित बुद्धि जीवी है स्थानीय संघ संगठन मंच मोर्चा सहित राष्ट्रीय पार्टियों के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया था राजसमंद जिले में विगत कई वर्षों प्रदेश में बी जे पी की सरकार तो नगर पालिका कांग्रेसी और कांग्रेस की सरकार तो नगर पालिका बी जे पी की बनती आ रही है। वर्तमान में आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर जानकारी प्राप्त करने बताया जा रहा है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नाथद्वारा नगर सीट से डा सी पी जोशी व बी जे पे से दिया कुमारी का नाम चर्च का विषय बना हुआ है साथ ही इधर राजसमंद सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशा देवी पालीवाल, आदित्य प्रताप सिंह, मनीष राठोड़ के साथ ही भाजपा प्रत्यासी के रूप में राजसमंद सीट पर प्रबल दावेदार के रूप में गणेश पालीवाल, दीप्ति महेश्वरी मदन सिंह, मारुति नंदन, सहित आम आदमी पार्टी से सी ए दिनेश सनाढ य के नाम पर चर्चा चल रही है जागरूक युवाओं ने बताया कि वर्तमान समय में दोनो राष्ट्रीय पार्टियों ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिसके चलते आज आम युवा रोजगार की तलाश में गुजरात महाराष्ट्र की ओर पलायन करने को मजबूर है व सरकार द्वारा जारी योजनाएं ऐसी एसटी ओबीसी वालो के लिए है जर्नल लोगो को राहत के नाम पर क्या दिया जा रहा है महंगाई, आसमान छू रही है जर्नल आदमी के घर में एक कमाने वाला व पाच खाने वाले, हैं शिक्षा के नाम पर स्कूलों में कोई फीस के लिए नीति निर्धारण नही होने से आर्थिक शोषण किया जा रहा है, लोगो ने बड़े आक्रोश के साथ बताया कि गरीब और जायदा गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है और जीना मध्यम वर्गीय का दुस्वार हो गया है, लोगो ने बताया कि अब दोनो राष्ट्रीय पार्टियों से मोह भग होता जा रहा है व तीसरी पार्टी की ओर लोगो का रूझान बड़ता जा रहा है चुनाव नजदीक आए हैं, हल चल के, साथ सरग्रामिया बड़ी है, चुनाव तक कई समीकरण बनेंगे, बिगड़े के, और कोन बाजी मारेगा यह भविष्य के गर्त मे छिपा हुआ है।
K. K. Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.