Nathdwara : महंगाई से राहत पाकर सोहनी देवी ने कहा भगवान आपरो भलो करे मिला 9 योजनाओं का लाभ


सस्ती गैस के साथ मिलेगी निःशुल्क बिजली, स्वयं के स्वास्थ्य बीमा के साथ मिली पशुधन की सुरक्षा

नाथद्वारा राज्य सरकार द्वारा महंगाई से आमजन को राहत देने के उद्देश्य और वंचित पात्र नागरिकों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग शिविर प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत सरदारगढ़ में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गावों के संग अभियान का आयोजन हो रहा है। सरदारगढ़ निवासी सोहनी देवी को योजनाओं की पात्रता अनुसार 9 योजनाओं के लिए पंजीयन करके हाथों-हाथ गारंटी कार्ड दिए गए।

सोहनी देवी को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में प्रतिमाह फुड पैकेट मिलेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 125 दिवस का रोजगार, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू के तहत 100 यूनिट बिजली प्रति माह निःशुल्क,मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना कृषि के तहत प्रति माह 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेगी, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 1000 रुपये माह न्यूनतम सामजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा।

एक ही स्थान पर योजनाओं के पंजीयन पश्चात हाथों-हाथ गारंटी कार्ड मिलने पर लाभार्थी सोहनी देवी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और समस्त प्रशासन का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्भगवान आपरो भलो करे।

यह भी पढ़ें :  स्वामी अमराव महाराज 'निरंजनी' के देवलोक गमन पर आचार्य श्री ने दी संवेदनाएं

K. K. Gwal

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now