Nathdwara : साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति बैठक आयोजित

Support us By Sharing

साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति बैठक आयोजित

नाथद्वारा जिला मुख्यालय पर आज अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा व जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा द्वारा संपर्क पोर्टल पर दर्ज पेंडेंसी व ई-फाइलिंग पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के संबंध में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर बताया गया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में तंबाकू निषेध सप्ताह 25 मई से 31 मई तक मनाया जाएगा।
जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही जिले में सभी सरकारी व निजी संस्थाओं को तंबाकू मुक्त बनाने पर चर्चा के साथ ब्लॉक स्तर पर 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिबंध की क्रियान्वित की समीक्षा की गई।
कोटपा अधिनियम के क्रियान्वयती की समीक्षा की गई।
तंबाकू मुक्त विद्यालय गाईडलाइन के 9 इंडीकेटर्स की पालना की समीक्षा की गई।
जिले में तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केंद्र के द्वारा तम्बाकू उपभोगियों को प्रदान की गई तम्बाकू मुक्ति सेवाओं की समीक्षा की गई व टीसीसी सेवाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर चर्चा की गई।सभी दंत महाविद्यालयों में तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केंद्र की सेवाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन,सीडीईओ नरेन्द्र तोमर, राजीविका महाप्रबंधक सुमन अजमेरा, सीएमएचओ डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा, आईसीडीएस उपनिदेशक नंदलाल मेघवाल, उद्योग केंद्र महानिदेशक भानुप्रताप सिंह राणावत, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मि कोशिक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

K. K. Gwal


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *