विधायक रावत ने भीम के कूकरखेड़ा व देवगढ़ के लसाणी में बांटे एमआरसी गारण्टी कार्ड
नाथद्वारा|राजसमंद जिले के भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सोमवार को अपने विधानसभा अन्तर्गत भीम के कूकरखेड़ा में एवं देवगढ़ के लसाणी में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शिरकत कीं। विधायक रावत ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत से जुड़े मुख्यमंत्री गारण्टी कार्डाे का वितरण किया। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ऊर्जा विभाग कृषि पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी दस सेवाओं सम्बन्धी लाभार्थियों को कार्ड बांटे। इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार का सामाजिक सुरक्षा माडल देशभर के राज्यों के लिए अनुकरणीय है। गहलोत राजस्थान के गांधी और जन नायक के रूप में अपनी पहचान एसे ही नहीं रखते। वह इस प्रदेश के आम और आवाम के दिलो में बसते है। वह गरीब किसान मजदूर श्रमिक वृद्धजनों महिलाओं की पीड़ा उनके दुःख तकलीफ जानते है समझते है और महसूस भी करते है। इसी लिए गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान के इस पिछड़े तबके के दुखदर्द को दूर करने के लिए इतना बड़ा राहत पैकेज लेकर आए है। ताकी इस वर्ग की पीड़ा दुखदर्द दूर हो सके और वह समाज की अन्तिम पंक्ति में बैठने वाला तबका भी सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सके।
K. K. Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.