ट्रेनिंग सेशन में 41 प्रशिक्षु उम्मीद्वारों को दी जाएगी ट्रेनिंग
नाथद्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अपने नवनियुक्त तकनीकी सहायकों . तृतीय के लिए 5 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग की शुरुआत आज से की है। यह ट्रेनिंग 19 मई तक चलेगी। इस दौरान नवनियुक्त तकनीकी सहायकों को विद्युत वितरण कंपनी की कार्यप्रणालीए तकनीकी सहायकों के कार्याे की जानकारी तथा अन्य जरूरी तकनीकी जानकारियां इस ट्रैनिंग के माध्यम से दी जाएगी।अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता ;ट्रेनिंगद्ध रविश त्यागी ने बताया कि प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण के निर्देश पर अजमेर विद्युत वितरण निगम ने टीएसपी क्षेत्र में नवनियुक्त तकनीकी सहायक. तृतीय की इंडक्शन ट्रेनिंग की शुरूआत डूंगरपुर में की है। उन्होंने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में नवनियुक्त तकनीकी हेल्पर . तृतीय का पांच दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम डूंगरपुर सर्कल में 19 मई तक चलेगा। बैच में डूंगरपुर और बांसवाड़ा सर्कल के कुल 79 तकीनीकी सहायकों. तृतीय में से 41 प्रशिक्षु उम्मीदवार शामिल हैं। यह प्रशिक्षण आरईआरसी के प्रावधानों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।ट्रेनिंग में रहेगा इन विषयों पर फोकस अधीक्षण अभियंता रविश त्यागी ने बताया कि 5 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान नवनियुक्त तकनीकी सहायकों. तृतीय को विद्युत उद्योग की वृद्धि संघटनध्विद्युत क्षेत्र को स्थापित करना विद्युत वितरण निजी भागीदारी और वितरण सुधारए उप पारेषण तथा वितरण लाइनए विद्युत उपकेंद्रए हानियों के संकल्पना तथा हानि में कमी के मापदंडए मीटरिंग के आवश्यकताएंए मीटरिंग के प्रकारए निर्बाध विद्युत आपूर्तिए उपभोक्ताओं की संतुष्टिए ग्रामीण विद्युतीकरणए विद्युत सुरक्षा के पहलूए आपदा प्रबंधनए मीटर टेस्टिंग लैब की सुविधाएं तथा अन्य जरूरी तकनीकी जानकारियों से ट्रेनिंग के दौरान विस्तार से अवगत कराया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान अधीक्षण अभियंता आरण् आरण् खटीकए टीए टू एसइ कमलेश्वर जैनए कुलदीप गहलोतए प्रशांत पाराशर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
K. K. Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.