तृतीय श्रेणी संघर्ष समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रखी तबादलों की मांग 17 मई को जयपुर कूच का किया ऐलान
ग्रीष्मावकाश काल के दौरान शिक्षकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए पाबंदी के जारी आदेश का किया विरोध…..
सेटअप परिवर्तन से पहले विभागीय पदोन्नति एवं तबादलों की उठी मांग
नाथद्वारा जिला मुख्यालय राजसमंद पर जहां एक और प्रदेशभर की सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में दिनांक 17 मई 2023 बुधवार से 23 जून 2023 शनिवार तक शिविरा पंचांग के अनुसार ग्रीष्मावकाश रहेंगी । परन्तु दुर्भाग्य पूर्ण विडम्बना है कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को सफल बनाने के लिए सरकार ने शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाशो के दौरान मुख्यालय नहीं छोड़ने का तुगलकी फरमान जारी किया है, जिससे संपूर्ण शिक्षा विभाग के कार्मिकों में रोष व्याप्त है और आन्दोलन की राह पर है । वैश्विक महामारी कोरोना काल की तर्ज पर ही सरकार ने प्रदेशभर के सभी जिला एवं उपखंड कार्यालयो से जारी आदेश के अनुसार सरकार की जन हितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे राहत शिविरों में शिक्षा विभाग के कार्मिकों ड्यूटी के आदेश जारी किए हैं तथा मुख्यालय पर ही रहने के लिए पाबंदी लगाई है ।शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाशो के उपभोग से वंचित रखने से नाराज शिक्षक नेता कैलाश सामोता की अगुवाई में जिलेभर के शिक्षकों ने मेवाड़ के आराध्य देव भगवान श्रीनाथ जी महाराज, नाथद्वारा, संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर , शिक्षा निदेशक, बीकानेर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राजसमंद के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पत्र शांतिलाल कोठारी, पूर्व प्रधान एवं पीसीसी सदस्य, राजसमन्द, रत्नीदेवी जाट जिला प्रमुख, राजसमंद, रविंद्र कुमार तोमर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राजसमंद को सौंपकर मांग रखी कि शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन अवकाश में मुख्यालय नहीं छोड़ने की अनुमति वाले आदेश को वापस लेने, सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाने, लंबित डीपीसी / पदोन्नति की प्रक्रिया आरंभ करवाने, नॉन टीएसपी टीएसपी के प्रकरण का निस्तारण कर, बिना किसी नीति के तबादला प्रक्रिया आरंभ किए जाने और तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त रखने की मांगे रखी । राजसमंद जिले के सभी सात ब्लाको के शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष ग्रीष्म अवकाश पर मुख्यालय छोड़ने की अनुमति चाहने, सेटअप परिवर्तन से पहले विभागीय पदोन्नति एवं तबादला प्रक्रिया आरंभ करने की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांगे पूरी नहीं होने पर 17 मई 2023 शहीद स्मारक, जयपुर में अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए महाआंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी । इस अवसर पर शिक्षक नेता बाबू लाल ऐचरा ,कैलाश सामोता, नरेंद्र जाट, विश्वास चौधरी, प्रवीण जाटोलिया, सुभाष, नरेंद्र चौधरी, रामावतार जाट सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।
K. K. Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.