Nathdwara : नाथद्वारा नगर के मध्य मोहल्ले में लगा कचरे का अंबार जिस पर लगा आवारा जानवरो का जमावड़ा

Support us By Sharing

जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से मोहल्ला निवासीयो का जीना दुश्वार, न पा प्रशासन जानकर भी अनजान

नाथद्वारा| वल्लभ समप्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही व अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है, इस पर सफाई व्यवस्था को लेकर नगर के जागरूक, बुद्धिजीवी प्रबुद्ध वर्ग गण मान्य लोगो सहित राष्ट्रीय पार्टियों के स्थानीय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ सहित स्थानीय संघ संगठन मंच मोर्चा के पदाधिकारियों से नगर में विकास कार्य के साथ आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि नाथद्वारा नगर में स्थानीय निवासी लोगो को सफाई पानी बिजली कटौती जैसी समस्याओं से जूझ ना पढ़ रहा है, लोगो ने बड़े आक्रोश के साथ बताया कि नगर के पुराने चिकित्सा भवन के पास स्थित सब्जी मंडी, पास ही स्कूल भवन,, जो कि बीच मोहल्ले में स्थित है और यहा ही नगर पालिका द्वारा कचरा डाला जा रहा है जिसमे आवारा जानवरो द्वारा अटखेलिया की जाती रही जिसमे आए दिन इन आवारा जानवरो में भिड़ंत होनी आम बात है जिनकी चपेट में आए दिन कई लोग अपने अंग भंग करवा चुके हैं, लोगो ने बताया कि सब्जी मंडी वालो द्वारा कचरा डाला जा रहा है, नगर पालिका सफाई कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि हमे यही जगह बता रखी है हम क्या कर सकते हैं, यही हाल नगर के प्रमुख बाजारों चौपाटी, दिल्ली बाजार, मानक चौक, गांधी मार्ग, अहिल्या कुण्ड, नई सडक सहित सभी गली मोहल्ले में गन्दगी का अंबार लगा रहता है, नगर वासियों द्वारा जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाने पर एक ही जवाब दिया जाता है कि हमारी कोई सुनता ही नहीं है, यहा तक की वार्ड पार्षद द्वारा नगर पालिका कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने के उपरांत भी केवल आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिलता है, नगर की सभी गली मोहल्ले में आए दिन केबल, अंडर ग्राउंड पाइप लाइन नालियां निर्माण, के नाम पर सडको को खोदा जाता है जो महीनो तक सही नहीं करने से लोगो को भारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है लोगो ने बड़े आक्रोश के साथ बताया कि नगर में जब भी कोई बड़ा नेता,मंत्री, अधिकारी आता है तो उस समय नगर पालिका प्रशासन द्वारा जिस रोड से गुजरते हैं उस मार्ग पर सफाई करवा दिया जाता है, व आम आदमी की समस्या से कोई लेना देना नहीं है, नगर का प्रमुख चिकित्सा लय नगर से एक किलो मीटर दूर से व सुनसान एरिया है जहा पर भी आए दिन रोड लाइट भी आंख मिचोनी करती रहती है। मोहल्ला निवासीयो व जागरूक लोगो द्वारा संबधित विभाग व जनप्रतिनिधि को अवगत करवाने पर भी सुनने को तैयार नहीं। नगर का भगवान ही मालिक ।

Krishankant Gwal


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!