न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण
नाथद्वारा|राजसमंद अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीश कुमार वैष्णव, राजसमन्द द्वारा मोही स्थित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में वृद्धजन से वन टू वन संवाद करने पर यह जानकारी में आया कि प्रतिदिन प्रातः चाय वृद्धजन द्वारा स्वयं ही तैयार की जाती है वृद्धाश्रम में तैनात रसोईया प्रतिदिन 8 बजे उपस्थित होती है चाय के साथ बिस्किट की व्यवस्था स्वयं वृद्धजन द्वारा स्वयं के पैसों से किया जाना भी जानकारी में आया। निरीक्षण के दिन से पूर्व की रात्रि में कोई भी चौकीदार अथवा गार्ड वृद्धाश्रम में तैनात नहीं पाया गया। वृद्धाश्रम में उपलब्ध मीनू अनुसार नाश्ता नहीं दिया जाना भी जानकारी में आया निरीक्षण के समय मांगी बाई रसोईया उपस्थित मिली उनके अलावा अन्य कोई भी स्टाफ उपस्थित नहीं था। कमरे की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई समाचार पत्र व वृद्धजन के कपड़े व अन्य सामग्री अस्त व्यस्त पाई गई। वृद्धाश्रम में शुद्ध पेयजन के लिए आर.ओ. उपलब्ध नहीं है वृद्धजन द्वारा सीधे ही नल का पानी मटकी में लेकर पीना बताया। निरीक्षण के समय 6 वृद्धजन उपस्थित पाये गये। चिकित्सक अंबालाल द्वारा दिनांक 11.05.2023 को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना बताया।
Krishankant Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.