Nathdwara : न्यायाधीश ने किया सखी सेंटर का निरीक्षण व्यवस्थाओं में सुधार के दिये निर्देश 


न्यायाधीश ने किया सखी सेंटर का निरीक्षण व्यवस्थाओं में सुधार के दिये निर्देश

नाथद्वारा |राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज आर.के अस्पताल में संचालित वनस्टॉप सेंटर का अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद द्वारा दिनांक 16.05.2023 का समय 09ः20 एएम पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं मिलीं, जिनमें सुधार के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर पहुंचने पर सेंटर के मुख्य द्वार का गेट बंद होकर ताला लगा होना पाया गया कुछ देर तक इन्तजार करने के बाद गार्ड उपस्थित आई ताला लगाने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। गत निरीक्षण के दौरान भी सेंटर पर ताला लगा हुआ पाया गया था उस समय भी ताला नहीं लगाने बाबत् आदेशित किया गया था, किन्तु उसमें सुधार नहीं किया जाना पाया। निरीक्षण के समय गार्ड गेट खोलने आते समय और उसके पश्चात् भी लंबे समय तक गार्ड मोबाईल पर वार्तालाप करती रही कार्य के प्रति लापरवाही प्रकट हुई। निरीक्षण में सेंटर की सफाई व्यवस्था भी अत्यंत असंतोषजनक पाई गई, सेन्टर पर बालिकाओं के कक्ष में कचरा बिखरा हुआ पाया गया और वहां पर रोटियां व सब्जियां भी पड़ी पाई गई। सेंटर पर आवासरत बालिकाओं से वार्ता करने पर उनके मामले की जानकारी प्राप्त की गई। सेन्टर की व्यवस्थाओं के संबंध में बालिकाओं से वार्ता करने पर बालिकाओं द्वारा अवगत कराया गया कि रात्रिकालीन गार्ड गोदावरी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है गाली-गलौज की जाती है। बालिकाओं ने सेंटर पर उनके लिए ब्रश, पेस्ट अथवा दांत साफ करने के लिए अन्य कोई पाउडर उपलब्ध नहीं होना बताया। सेंटर के टॉयलेट अत्यंत गंदी हालत में अंधेरा होने और सफाई व्यवस्था नहीं होने बाबत् अवगत कराया गया। बालिकाओं से पूछने पर तकिये व बेडशीट के कवर इत्यादि नहीं धोया जाना बताया। प्रातःकालीन चाय के पश्चात् बालिकाओं को दिन में चाय अथवा अन्य कोई पेय पदार्थ उपलबध नहीं करवाया जाना भी बताया। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिक की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। वक्त निरीक्षण कार्मिक सुश्री रेखा सालवी एवं कंचन यादव उपस्थित मिली। वक्त निरीक्षण 4 बालिकाएं आश्रयरत पायी गयी। वक्त निरीक्षण आश्रयरत बालिकाओं ने समय पर भोजन दिया जाना बताया, किन्तु नाश्ता उपलब्ध नहीं करवाना बताया। सेंटर पर निरीक्षण दिवस तक कुल 234 महिलाओं द्वारा रात्रि आश्रय लिया जाना पाया गया। सेंटर पर सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में एस पाये गये ।

यह भी पढ़ें :  बालिका आदर्श विद्या मंदिर में बाल मेले का हुआ आयोजन

K. K. Gwal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now