विधायक रावत ने भीम के fदवेर में बांटे एमआरसी गारण्टी कार्ड
नाथद्वारा| राजसमंद जिले के भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सोमवार को अपने विधानसभा अन्तर्गत भीम के कालादेह में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शिरकत कीं। विधायक रावत ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत से जुड़े मुख्यमंत्री गारण्टी कार्डाे का वितरण किया। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ऊर्जा विभाग कृषि पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी दस सेवाओं सम्बन्धी लाभार्थियों को कार्ड बांटे। इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि बढ़ती महंगाई में एमआरसी शिविर आमजन को बड़ी राहत प्रदान करेंगे। विधायक रावत ने मौजूद आमजन से कहा कि यह शिविर प्रदेश के आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने में भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे। विधायक ने शिविर में आये जामजन को अपने परिवारजनों एवं पडौसियो को भी जो अन्यत्र निवास करते है। उन्हें सूचना देकर बुलाकर इन योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया। इस दौरान एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत तहसीलदार पारसमल बुनकर सीओ राजेन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता पीएचईडी धन्ना लाल जाटोलिया सीडीपीओ कीर्ति बारोलिया बीसीएमओ डा. प्रवीण कुमार सैनी डोईट प्रोग्रामर ब्रिजेन्द्र सिंह राजीव गांधी युवा मित्र तारा जाग्रत कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह रावत महिला पर्यवेक्षक छैला कँवर नायब तहसीलदार जगदीश जीनगर पुष्पेन्द्र सिंह पारसमल तेली आयुवेद चिकित्सक डा. मुख्तियार सिंह कम्पाऊडर इन्द्र सिंह होम्योपैथी चिकित्सक महावीर फुलवारी आदि मौजूद थे।
Krishankant Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.