बिलोता को बनायेंगे जिले का स्वच्छ गांव – सरपंच दोली बाई गमेती
नाथद्वारा|स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी जोशी की प्ररेणा से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे देलवाडा पंचायत समिति देलवाडा की ग्राम पंचायतो में प्रात चोपाल कार्यक्रम में आज 16वी ग्राम पंचायत बिलोता में रखा गया जिसमें ग्राम पंचायत बिलोता के ग्रामिणो के साथ स्वच्छता अभियान को लेकर जाजम पर बैठ कर चर्चा कि गई। कार्यक्रम के दौरान में शुभम बागोरा ़ने सभी का स्वागत अभिन्नदन कर कार्यक्रम शुभारम्भ का किया एवं चोपाल में आये ग्रामीणो को शौचालयों के लाभ बताये। भवानी सिंह चम्पावत ने शौचालय नही होने के नुकसान बताये, जिला समन्वयक नाना लाल सालवी ने ग्राम पंचायत के ग्राम वासियो को कम किमत में अच्छा शौचालय बनाने का आसान सा तरिका समझाया। बिलोता गांव का किया निरीक्षण अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बिलोता गांव के विभिन्न मोहल्लो का निरीक्षण किया। जिसमें सुथार बस्ती, डांगी बस्ती बिलोता मुख्य गांव का निरीक्षण किया एवं सुथार बस्ती की सी सी सडक बनवानेे दिशा निर्देश दिये। बिलोता पंचायत में हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की शुरुआत अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बिलोता में कचरा संग्रहण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की शुरूआत की एवं लोगों को प्रतिदिन एकत्रित कचरा इसमे कचरा डालने के लिये प्रेरित किया एवं पात्र परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण व उपयोग हेतु घर घर सर्वे किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए।
माडा व मंगरा योजना के कार्याे का किया निरीक्षण
ग्राम पंचायत बिलोता में चल रहे माडा व मंगरा योजना के कार्याे का निरिक्षण किया जिनमें राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय वापडा चारदिवारी निमार्ण कार्य,प्राथमिक विद्यालय भिल बस्ती बिलावास मरम्मत कार्य,एवं रामुदायिक भवन भिल बस्ती कोटडी का निरिक्षण किया एवं उन्हे जल्दी कमपलिट करवाने के निर्देश प्रदान कियें इस दौरान सरपंच दोली बाई पं.स. सदस्य बाबुडी बाई जिला समन्वयक नाना लाल सालवी, खण्ड समन्वयक गोपाल कृष्ण यादव, ग्राम विकास अधिकारी पिंकी गहलोत एव राजेन्द्र सिंह झाला, भोपाजी टिला जी, नारायण डांगी, गोपी लाल डांगी, शंकर डांगी, मांगी लाल गमेती, इन्द्र लाल, भुरूलाल गमेती, लक्ष्मण सिंह, रामदास, प्रकाश डांगी रमेंश चन्द्र सालवी आदि उपस्थित थे।
Krishankant Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.