राजसमन्द जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 3606 पंजीकरण
नाथद्वारा राजसमंद जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आम जन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत रविवार को जिले में 3606 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। 43 राहत कैम्पों के साथ ग्राम पंचायतों में 35 एवं नगरीय वार्डाे में 5 शिविर आयोजित किए गए।आज10जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 18232 कार्डों का वितरण किया गया। आज यहां आयोजित किए गए प्रसाशन गावों के संग अभियान शिविर कुम्भलगढ में राजीव गांधी सेवा केन्द्र खरनोटा, रेलमगरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गवारडी, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय काछबली।इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में 23 मई के शिविरः- राजसमन्द में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पसुन्द, आमेट में राजीव गांधी सेवा केन्द्र जेतपुरा, कुम्भलगढ़ में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सूखार, नाथद्वारा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसाकमेड, रेलमगरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतावास, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूकडा, देवगढ़ में राजीव गांधी सेवा केन्द कांकरोद। 24 मई के शिविरः- राजसमन्द में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पसुन्द, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र जेतपुरा, कुम्भलगढ़ में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सूखार, नाथद्वारा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाखण्ड, रेलमगरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतावास, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूकडा, देवगढ़ मंे राजीव गांधी सेवा केन्द कांकरोद।
के.के. ग्वाल

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.