Nathdwara : शिविरों में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कार्मिकों को दिए दिशा निर्देश


शिविरों में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कार्मिकों को दिए दिशा निर्देश

नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेटे सभागार कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक।जिला कलक्टर ने सभी कार्मिकों को महंगाई राहत शिविरों में भागीदारी सुनिश्चित करने के दिशा निर्देशदिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंपए प्रशासन गांवों के संग अभियानए प्रशासन शहरों के संग अभियान . 2023 में जन कल्याणकारी योजनाओंए फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023. 24 के प्रावधानों को जन .जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में उन्होंने पीएचईडी विभाग को आमेटए सरदारगढ़ए देवगढ़ क्षेत्र में पानी की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए तथा सभी विभागों के लंबित चल रहे प्रकरणए भू.अभिलेख निरीक्षक व पटवारियों को राजस्व एवं पंजीयन संबंधित कार्य तथा सभी विभागों के बकाया चल रहे कार्यों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने हल्दीघाटी युवा महोत्सव तथा प्रधानमंत्री यात्रा व मुख्यमंत्री यात्रा को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई उनकी सराहना की।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरीए अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  हलैना में निकली भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा

..00..

K. K. Gwal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now