Nathdwara : श्रीनाथजी मंदिर में दर्सनार्थ उमड़े वैष्णव जन की भीड, सबको खेवा पद्धति से करवाए सहज दर्शन


श्रीनाथजी मंदिर में दर्सनार्थ उमड़े वैष्णव जन की भीड, सबको खेवा पद्धति से करवाए सहज दर्शन

नाथद्वारा पुष्टि मार्गीय वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर में ठाकुरजी के दर्सनार्थ उमड़े वैष्णव जन को सहज दर्शन उपलब्ध हो उसके लिए गोस्वामी तिलकायत पुत्र युवराज विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे मंदिर मंडल के मुख्य निस्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा के नेतृत्व में श्रीनाथ गार्ड व कमंडिग के अधीनस्थ टाइगर फोर्स के जवानों द्वारा आने वाले आम वैष्णव जन को लाल दरवाजा होते हुए नगार खाना गेट होते हुए गोवर्धन पूजा चोक से धोली पटिया, कमल चोक होते हुए डोल तिवारी लालन बगीचा से लालन के दर्शन करते हुए नगार गेट से वैष्णव जन को बाहर निकाला जा रहा है इसी क्रम में मनोरथियो (पैसा जमा कराने वाले वैष्णव को)
प्रीतम पोली गेट से दर्शन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है, गोर तलब है कि वर्तमान समय में स्कूलों में गर्मी का अवकाश घोषित से ठाकुरजी के दर्सनार्थ वैष्णव का आवागमन बड गया है जिसके चलते नगर की सभी निजी होटल, धर्मशाला गेस्ट हाउस मंदिर मंडल अधीनस्थ न्यू काटेज धर्म शाला हाउस फुल है व। आने वाले वैष्णव जन व प्रयटको को आज पास के निजी रिसोर्ट में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, मंदिर मंडल द्वारा किसी भी वैष्णव जन को प्ररशानी नही हो उसके लिए मोबाइल, स्टैंड , प्रशाद काउंटर, निकासी गेट नगार खाना गेट के बाहर लगा दिए गए हैं जिसके चलते प्रशाद काउंटर पर ही उपलब्ध रहा था इधर मंदिर में दर्शन व्यवस्था में ब्रजवासी सेवा वालो द्वारा डोल तिवारी, लालन मंदिर में स ह ज दर्शन लाभ दिलवारहे है, श्रीनाथगार्ड के कमांडीग किशन सिंह प्रकाश गिरि गोस्वामी अमर सिंह, मोहन सिंह, नाहर सिंह सहित टाइगर फोर्स के जवानों द्वारा आने वाले वैष्णव जन को सहज दर्शन लाभ उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसके चलते आज वैष्णव जन स हज महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण कर बंदियो को दी कानूनी अधिकारो की जानकारी

K. K. Gwal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now