कालू गमेती ने 8 योजनाओं में पंजीकरण करवा प्राप्त किए गारंटी कार्ड
नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैम्प में कालू गमेती का मुख्यमंत्राी निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू 100 यूनिट बिजली योजना में पंजीकरण हुआ एवं मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किया गया। कालू गमेती को जब गारंटी कार्ड मिले तो उनके चेहरे पर राहत भरी मुस्कान दिखी और उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इतने बडे स्तर पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने का अभियान पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में उन्होंने पंजीकरण कराया है उनसे मिलने वाले लाभ से उन्हें व उनके परिवार को आर्थिक संबल तो प्राप्त होगा ही साथ ही अधिक खर्च की चिंता भी नहीं सताएगी। मुख्यमंत्री द्वारा जरूरतमंदों को पहुंचाई गई इस राहत के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आभार जताया।
K. K. Gwal