Nathdwara : नाथद्वारा अखिल विधार्थी परिशद इकाई नाथद्वारा द्वारा बांधे परिंडे


नाथद्वारा अखिल विधार्थी परिशद इकाई नाथद्वारा द्वारा बांधे परिंडे

नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर के सेठ मथुरादास बिनानी महा विद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाथद्वारा इकाई द्वारा आज महा विद्यालय परिसर सहित आस पास के क्षेत्र में पेड़ो पर इस भयंकर गर्मी से परिनदो को राहत प्रदान करने के लिए जगह जगह परिंदे बांधे गए इस अवसर पर नाथद्वारा नगर मंत्री मिहिर सनाढय, महिपाल सिंह झाला, आदित्यराज शर्मा, इकाई सचिव सुरेंद्र सिंह कीथावत, यसवीनासोनी, अनमोल शर्मा, वरस्वच सनाढय, अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

K. K. Gwal


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने मनाया भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now