राजसमंद सांसद दिया कुमारी की अनुसंशा पर पसुन्द सरपंच के एक वर्ष का प्रयास लाया रंग
नाथद्वारा राजसमंद जिले की पसुन्ध पंचायत सरपंच पिछले एक वर्ष से ग्राम पंचायत पसुन्द स्तिथ पसुन्द से मोरचना की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पिछले कई वर्षों से पूरी तरह खुर्द बुर्द हो चुकी थी । सरपंच अयन जोशी ने वह आये दिन हो रहे हादसों को लेकर राजसमन्द प्रशासन को भी कई ज्ञापन दिए । साथ ही टोल अधिकारियों से भी इस सर्विस रोड को सही तरह से फिर से बनाने के लिए निवेदन किया गया । अंत मे सरपंच जोशी ने राजसमन्द सांसद दिया कुमारी से मिलकर संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत करवाया । सांसद ने टोल अधिकारियों से बात कर तुरंत प्रभाव से समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा । जिसके चलते पसुन्द स्तिथ सभी नालो की सफाई शुरू हो चुकी है, साथ ही जिस क्षतिग्रस्त सर्विस रोड पर ग्रामवासि व कारोबारी आने जाने में परेशान हो रहे थे उसका कार्य भी शुरू होकर आज पूर्ण हो चुका है । जिसके लिए समस्त कारोबारियों व ग्रामवासियों ने सांसद दिया कुमारी व सरपंच अयन जोशी को धन्यवाद दिया । सरपंच जोशी का कहना है कि समस्या का समाधान होने से अब दुर्घटनाओ से बचा जा सकेगा साथ ही मार्बल मंडी में आने वाले व्यापारियों को आने जाने में दिक्कत नही होगी ।
Krishankant Gwal
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.
Leave a Reply