जयपुर 11 जनवरी। राष्ट्रीय सामाजिक संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशनगढ़ रेनवाल के निवासी डॉ.तरूण बांकोलिया व महिला अध्यक्ष डॉ.अरूणा शर्मा के नेतृत्व में गरीब, सर्दी में जरूरत मंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए राष्ट्रीय कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
बाकोलिया ने बताया कि इसी दौरान अयोध्या में श्रीराम मंदिर एक वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मनाया गया व राष्ट्रीय कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपमुख्यमंत्री, निवास जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल डॉ.तरूण बांकोलिया ने की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव प्रो.विवेक भोजक, प्रदेशाध्यक्ष इन्द्रराज मीना रहे। सर्वप्रथम संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि का दुपट्टा, शोल, पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। इस राष्ट्रीय कम्बल वितरण के शुभारंभ पश्चात जयपुर में कई स्थानों पर कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सचिव अंकित गुप्ता, सलाहकार संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, प्रो. डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा, महासचिव देवनारायण खोलिया, सुरजभान बुनकर, संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव महेन्द्र वर्मा, जगमोहन बैरवा, डॉ.गोविंद भारती, रामलाल दबकिया, सुनील कुमार, जिलाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया, उपाध्यक्ष डॉ.गणपत लाल वर्मा, समाज सेवी मोहित यादव, वैभव जांगिड़, अंकित कुमार, राहुल खांडेकर, दिनेश चौधरी व समस्त उपस्थित रहे। डॉ.बांकोलिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ के पश्चात 14 राज्यों में कंबल वितरण का कार्यक्रम होगा।