खूंटड़िया स्कूल में मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस


बच्चों को खिलाई एलबेन्डाजोल की गोली

बांसवाड़ा| छोटी सरवन उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खूंटड़िया में शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया एवं पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई गयी।इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान वनेश्वर गर्ग ने कहा कि बच्चों में पेट के कीड़ों से कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं, जिससे बच्चे शारीरिक रूप से खासे प्रभावित होते हैं, वहीं मानसिक रूप से भी पीड़ित हो जाते हैं। बच्चों में कृमि संक्रमण से उनमें खून की कमी, भूख नही लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी व दस्त जैसी अनेक समस्याएं पैदा हो जाती हैं। यही वजह है कि आज 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा निःशुल्क खिलाई जा रही है।अध्यापक विकास भगोरा ने कहा कि कृमि नियंत्रण की दवाई के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। कृमि मुक्ति के लिए विभाग की यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उनके विकास को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नाखून साफ रखने, स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करने,खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने,पानी पीने के लिए डंडी वाले लौटे का उपयोग करने, और कृमि संक्रमण से बचने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर जगदीश चरपोटा सोहनलाल मईड़ा पवन कुमार कतीजा,कैलाश पाटीदार,गोविंदलाल निनामा,आशा सहयोगिनी शारदा चरपोटा,सचिन चरपोटा, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  नदबई में बोरवेल लगने के बाद भी नहीं हो रही सप्लाई

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now