सवाई माधोपुर 11 नवम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के छायाचित्र पर देवनारायण गुर्जर पीएलवी ने माल्यार्पण कर किया। विधालय परिवार की ओर प्राधिकरण के महेश गुर्जर एव देवनारायण गुर्जर का संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर इस दिवस का महत्व एव शिक्षा के महत्व के बारे मे छात्र छात्राओ को बताया। महेश कुमार गुर्जर ने बाल विवाह के कारण एव इनका जीवन पर और परिवार पर पडने वाले सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक प्रभाव के बारे मे बहुत ही सुन्दर शब्दो मे छात्र छात्राओ को समझाया। इस अवसर पर साथी अध्यापक रमेश चंद्र गुप्ता ने भी बाल विवाह के दुष्परिणामो के बारे मे बताया। संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने बताया की हमारी गरीबी की जड़ शिक्षा की कमी और शिक्षा के प्रति जागरूकता में कमी है। इसी कारण बाल विवाह जैसी कुरूतिया समाज मे व्याप्त है। यदि हर लड़का और लड़की शिक्षा के महत्व को समझ जाएंगे तो ये बाल विवाह दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई समाप्त हो जाएगी। हम सबको मिलकर इनकी रोकथाम करना होगा।
अन्त मे संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने राजस्थान राज्य प्राधिकरण की और से आए हुए अतिथियो का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार रमेश चन्द गुप्ता सरिता मीना महेश मथुरिया उपस्थित थे।