जयपुर, मीडिया काउंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 मार्च को जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी, राष्ट्रीय संयोजक ललित शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम बाघी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मनोज गोयल सहित कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने शिरकत की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पिछली बैठकों की कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही पत्रकारों के हितों और संगठन को गति प्रदान करने के कई मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। इसके साथ ही तय किया गया कि मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी जून माह में हरियाणा प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान संगठन की राजस्थान प्रदेश इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पद पर नीरज गुप्ता, कोटा को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री पद पर योगेश जोशी, कोटा और प्रदेश महामंत्री पद पर संदीप गोयल को नियुक्ति प्रदान की गई। मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर नीरज गुप्ता को नियुक्त किए जाने पर पूरा सभागार तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव रूप से संगठन के अग्रणी रहने का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर एक पत्रकार कल्याण कोष का भी गठन किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्वार्थ और कटुताओं से दूर हटकर यह संगठन कार्य करेगा और आने वाले दिनों में पत्रकारों के स्वाभिमान के लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगा। राष्ट्रीय संयोजक ललित शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बिना किसी प्रति स्पर्धा के मीडिया काउंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट के रूप में एक दीया जलाया गया है जो कि पत्रकारों के जीवन के अंधेरे को दूर करने का भरपूर प्रयास करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि पूर्व में भी उनकी टीम की ओर से जो कार्य पत्रकारों के हितों के लिए किए गए थे उससे कहीं ज्यादा आगे बढ़कर मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट की राजस्थान इकाई की टीम कार्य करके एक इतिहास रचेगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से पधारे सभी प्रतिनिधियों का मोतियों की माला पहनाकर , शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया। सभी का आभार राजस्थान प्रदेश महासचिव संदीप गोयल ने किया। बैठक में मंच संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मनोज गोयल ने किया। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजेश शर्मा समाचार क्यारी मुख्य संपादक को संगठन सचिव, जयपाल लाम्बा एवं सुक्रमपाल को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इस अवसर पर हिमाचल से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांति गौतम, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सैनी, अजय नागर , सुरेश काकू, हेमंत बिस्वा, राधा शर्मा, रुचि अग्रवाल सहित अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट की राजस्थान प्रदेश इकाई की एक औपचारिक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश इकाई के विस्तार को गति प्रदान करते हुए कोटा जिला इकाई के संयोजक पद पर प्रणय विजय को नियुक्त किया गया।