सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर मे राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का किया आयोजन

Support us By Sharing

भीलवाड़ा। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा डॉ चेतेंद्र पुरी गोस्वामी के आदेशानुसार राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ श्यामस्वरूप शर्मा ने अस्पताल के समस्त चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों को नेत्रदान की शपथ दिलाते हुए बताया कि आमजन में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ाने एवं शिक्षा से संबंधित प्रेरक प्रयास को तेज करते हुए नेत्रदान करना चाहिए और सभी को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। नेत्र सहायक विष्णु चैधरी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 सितंबर 2024 तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन गंगापुर अस्पताल में किया जाएगा एवं नेत्रदान के बारे में परामर्श भी दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र कुमार मौर्य, सविता मौर्य, डॉ शरद नलवाया, संध्या नलवाया, डॉ मनीष जैन, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजेश जीनगर, नर्सिंग ऑफिसर नूर मोहम्मद खान, भूपेंद्र प्रजापत, पिंकी खाटवा, जितेंद्र कुमार मारू, मुकेश कुमार सेन, भगवती कुमावत, अंकिता, प्रियंका शर्मा, एनसीडी अभिषेक शर्मा, लैब टेक्नीशियन चेतना अधिकारी, ज्योति लूनिया, पप्पू लाल रेगर, रमेश कुमार सोनी, प्रेम कुमार शर्मा, अभिषेक टेलर, गोदावरी जाट, रतनी देवी, नारायण लाल सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing