राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव, एकता, अखंडता एवं गर्व का प्रतीक है-जिलाध्यक्ष सुशील दिक्षित


राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव, एकता, अखंडता एवं गर्व का प्रतीक है-जिलाध्यक्ष सुशील दिक्षित

सम्पूर्ण देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार के आह्वान पर आजादी का 75वा अमृत महोत्सव प्रत्येक देशवासी द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल गंगापुर सिटी की समस्त पदाधिकारीओ एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के हृदयस्थल चौक वाले बालाजी पहुंचकर बालाजी के दर्शन करने के पश्चात मुख्य बाजार के व्यवसायियों व व्यापारियों को 75वें आजादी के अमृत महोत्सव स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में रेली के रूप में चलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे भेंट किये गये साथ ही प्रतीक व्यवसाई एवं व्यापारी से स्वाधीनता दिवस को 75वें अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाने का आग्रह किया गया भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित द्वारा कहा गया कि प्रत्येक देशवासी को राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस एवं गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्वों को अखंडता गौरव के प्रतीक के रूप में गर्व के साथ मनाना चाहिए भाजपा शहर निवर्तमान मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त अवसर पर भाजपा मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रवि मंगल का कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाते हुए माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस अवसर पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष मंगल द्वारा सभी पदाधिकारीयों,कार्यकर्ताओं से गंगापुर शहर मंडल परिक्षेत्र में आगामी भविष्य में प्रदेश व जिला संगठन के द्वारा प्रदत्त नवीन जिम्मेदारी को समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से इमानदारीपूर्वक, निष्ठापूर्वक निभाने का वायदा किया गया निवर्तमान प्रवक्ता शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित,मनमोहन बजाज,जगदीश गिरी, रामसिंह खटाना,सभापति हरिप्रसाद बोहरा,निवर्तमान मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी,मंडल मंत्री चिरंजी लोधा, मंडल महामंत्री मिथिलेश व्यास,अशोक कमालपुरा,गोपाल धामोनिया,हेमंत शर्मा,महेंद्र दीक्षित,सूरजमल जाट,घनश्याम शर्मा,जमनालाल वैष्णव,एडवोकेट नवीन शर्मा,प्रदीप सरकार,कौशल बोहरा,गोविंद गुप्ता,वेदप्रकाश सोनवाल,गोपाल दीक्षित,कृष्णा वर्मा,कुलभूषण वर्मा,विष्णुकांत दीक्षित,मुकेश जांगिड़,सुरेश चंद शर्मा,विष्णु गुप्ता,नेत्रपाल मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने सैनिक सम्मान के साथ कारगिल विजय का रजत जयंती वर्ष मनाया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now