राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल ने बैठक कर दुकानदारों से की अपील नगर को स्वच्छ रखने में करें सहयोग


राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल ने बैठक कर दुकानदारों से की अपील नगर को स्वच्छ रखने में करें सहयोग

प्रयागराज।राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय युवा व्यापार मंडल की एक आपातकाल बैठक चौक पर अध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए रमेश केसरवानी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत पूरे जिला एवं शहर के व्यापारियों से अपील है कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे एक डैशविन रखें और प्रतिष्ठान की सारी गंदगी को डस्टबिन मे डालें और छोटे-छोटे व्यापारी जैसे की चार्ट ,चाय ,और पान, के अलावा अन्य रोड पटरी पर लगाने वाले छोटे व्यापारियों से अपील किया है कि अपनी अपनी दुकान के आगे एक एक डस्टबिन लगाए और दोना पत्तल के अलावा अनय गंदगी का सामान डस्टबिन में डालने की अपील करें और गंदगी को रोड पर फैलाएं नगर निगम द्वारा लगाई गई गाड़ियों के आने पर सारी गदगी उसमें डालें ताकि गंदगी रोड पर न फैलने पाये और महापौर उमेश चंद गणेश केसरवानी एवं जिला अधिकारी प्रयागराज नगर आयुक्त प्रयागराज को अपना पूर्ण सहयोग दें। बैठक का संचालन संपूर्ण चौक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ,ने किया बैठक में प्रमुख रूप से शंकर लाल केशरवानी ,रामबाबू केसरवानी ,सुरेंद्र केसरवानी ,राकेश गुप्ता, विनोद केसरवानी ,लालबाबू बरनवाल ,दीपक केसरवानी ,निखिलेश केसरवानी ,अनूप केशरवानी ,चंद्र प्रकाश केसरी ,रमेश चंद्र केसरवानी ,गुलफाम हसन, सुरेंद्र अग्रवाल ,संजय वर्मा ,राजनाथ वर्मा, के इलाहाबाद तमाम व्यापारी ने बैठक में भाग लिया और शपथ लिया कि व्यापारियों से मैं अपील करूंगा कि गंदगी को रोड पर ना पहलाये में डस्टबिन को जरूर लगाए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now