समझाइस कर राजीनामा से करीब 343 प्रकरणों का किया निस्तारण
नदबई, 9 सितम्बर।यहां एसीजेएम न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें एसीजेएम सुभाषचंद कोटिया ने पीडित पक्षों से समझाइस कर राजीनामा कराते हुए प्रकरणों का निस्तारण किया। इससे पहले एसीजेएम ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ करते हुए अधिक से अधिक पीडितों को लाभान्वित होने को कहा। साथ ही बार एसोसिएशन सदस्यों को भी पीडित पक्षकारों को न्याय दिलाने के लिए प्रेरित किया।
लोक अदालत में एसीजेएम सुभाषचंद्र कोटिया व कमेटी सदस्य नदबई तहसीलदार कैलाशचंद गौतम व अधिवक्ता पूरनमल शर्मा ने समझाइस कर राजीनामा कराते हुए करीब 343 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। विभागीय सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के 51 सहित 13 परिवाद, 87 एफआर, 33 विविध फौजदारी, 23 दीवानी व छह चैक अनादरण के मामलें सहित 119 रेवन्यू के मामलों का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में रीडर बिष्णु कुमार, कनिष्ठ लिपिक कृष्णगोपाल लवानिया व नवीन शर्मा सहित बार एसोसिएशन सदस्य व बैंककर्मी मौजूद रहे।