राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को


प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में 10 मई 2025 को प्रात 10 बजे से जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा l जिसमें पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधित वाद, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदार वाद, आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले वादों का निस्तारण किया जाएगा।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 26 अप्रैल 2025 (शनिवार)को विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत शमनीय वाद व आपराधिक वादों(पेटी ऑफेंस) की विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय प्रयागराज में किया जाएगा। समस्त वादकारियों से अनुरोध है कि 26 अप्रैल 2025 को आयोजित विशेष लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराए।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई l


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now