राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को


प्रयागराज। शुक्रवार को समस्त राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैंकों के जनरल मैनेजर व जिला कोऑर्डिनेटर के साथ 8 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी रविकांत ए0डी0जे की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा बैठक आहूत की गई थी, परंतु उत्तर प्रदेश बडौदा ग्रामीण बैंक के निश्चल कुमार ही उपस्थित हुए।सभी बैंकों के रिकवरी एजेंट उक्त बैठक में सम्मिलित हुए जबकि मीटिंग में समस्त बैंकों के जी एम/एजीएम अथवा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को बुलाया गया था।पूरे राष्ट्र में नेशनल लोक अदालत का आयोजन बैंकों के ऊपर वित्तीय भार को कम करने व ऋण वसूली हेतु भारत सरकार एवं नालसा के निर्देश के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित न होकर सभी राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैंकों के उच्च अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की उपेक्षा की गई है तथा राष्ट्रीय हित में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च 2025 के सफल आयोजन के प्रति उनकी उदासीनता प्रदर्शित होती है। जो अत्यंत खेद का विषय है। 3 मार्च 2025 को समस्त राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैंकों के जी एम/एजीएम व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के साथ जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा पुनः बैठक आयोजित की गई है।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा समस्त बैंकों के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है कि क्यों ना आपके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत प्रति उदासीनता के व्यवहार एवं कार्य शिथिलता के संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाए।साथ ही 1 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे समस्त बैंकों के प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश प्रयागराज संतोष राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को जनपद न्यायालय परिसर से पूरे जनपद में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया जाएगा। यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now