गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 08.03.2025 को वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण के लिए तालुका गंगापुर सिटी में कुल 02 बेंचों का गठन किया गया है राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रथम बेंच की अध्यक्षता श्रीमती रेशमा खान , अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश संख्या 2, गंगापुरसिटी द्वारा की जाएगी जिसमें सदस्य के रूप में अधिवक्ता श्री राजेश शर्मा रहेंगे द्वितीय बेंच की अध्यक्षता श्रीमती सना खान, जे एम संख्या 1 गंगापुरसिटी द्वारा की जाएगी । सदस्य के रूप में एसडीओ बृजेंद्र मीणा गंगापुरसिटी रहेंगे । लोक अदालत विवादों को निपटाने का वैकल्पिक साधन है जहां विवादों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है यह कम समय में विवादों को निपटाने का आसान तरीका है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।