जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


सवाई माधोपुर | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, बौंली, खण्डार एवं बामनवास में स्थित न्यायालयों एवं न्यायालय चौथ का बरवाड़ा में शनिवार 08.03.2025 को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में कुल 10 बैंचों का गठन किया गया। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर एडीआर सेंटर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ श्री देवेंद्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में किया गया।

श्री देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय का एक महाकुम्भ है, राष्ट्रीय लोक अदालत सौहार्दपूर्ण तरीके से त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक बेहतरीन मंच है, राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का निस्तारण हो जाने से उभय पक्षकारों के मध्य आपसी सौहार्द कायम होता है, साथ ही न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में भी कमी होती है, श्री देवेन्द्र दीक्षित द्वारा आमजन से अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाकर उनका निस्तारण करवाये जाने के संबंध में अपील की गई।

आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं प्री-लिटीगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया। राजीनामा योग्य आपराधिक विवाद, सम्पति, भूमि संबंधित विवाद, टेलिकॉम सम्बधित मामले, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा बिलों के भुगतान से संबंधित मामलों तथा बैंकों द्वारा रिकवरी के मामलों का आपसी सहमति से निस्तारण करवाया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now