सवाई माधोपुर, 9 मई। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर न्यायक्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) देवेन्द्र दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में 10 मई को प्रातः 10 बजे एडीआर सेन्टर, जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर सहित अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, खंडार, बौंली एवं बामनवास पर स्थित न्यायालयों एवं न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चौथ का बरवाड़ा पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण मौके पर आपसी समझाईश से प्रकरणों का निस्तारण करेंगे। जिनमें प्री-लिटीगेशन प्रकरणों में मोटर दुर्घटना दावों से संबंधित क्लेम के विवाद, 138 एनआई एक्ट, धन वसूली के सभी प्रकार के विवाद, गृहकर एवं नगरीय विकास कर, शहरी जमाबंदी, फसल बीमा पॉलिसी, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं ग्राहकों के मध्य विवाद, श्रम एवं नियोजन संबंधी, बिजली, पानी, मोबाईल, क्रेडिट कार्ड एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित विवाद, सभी प्रकार के राजस्व विवाद, भरण-पोषण एवं बालकों की अभिरक्षा, जनउपयोगी सेवाओं, उपभोक्ता विवाद एवं अन्य सभी प्रकार के राजीनामा योग्य विवाद प्रकरणों का आपसी राजीनामे के माध्यम से निस्तारण किया जाएगी।
इसी प्रकार न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में 138 एनआई एक्ट के विवाद, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, एमएसीटी, तलाक को छोड़कर वैवाहिक विवाद के प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, उपभोक्ता एवं विक्रेता या सेवा प्रदाताओं के मध्य विवाद, कर संबंधी, रियल एस्टेट संबंधी विवाद, वाणिज्यिक विवाद से संबंधित प्रकरण एवं अन्य सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी राजीनामे के माध्यम से सौहार्दपूर्ण निस्तारण किया जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।