सवाई माधोपुर।पंकज शर्मा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर) सहित जिला मुख्यालय एवं अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, खंडार, बौंली, बामनवास पर स्थित न्यायालयों में इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों के निस्तारण का एक बेहतरीन विकल्प है। आज न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी, राजस्व, उपभोक्ता संबंधी मामलों, 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत चेक अनादरण मामलों, पारिवारिक वैवाहिक मामलों, भूमि संबंधी विवाद, संपत्ति संबंधी विवाद,बैंक रिकवरी मामलों, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामलों एवं प्री लिटिगेशन स्तर के बैंक एवं वित्तीय संस्थाओ, जल एवं विद्युत बिलों के भुगतान से संबंधी मामलों एवं जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों आदि का आपसी समझाईश एवं राजीनामे के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओं पर कुल 10 बैंचों का गठन किया गया है, आमजन से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटीगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण करवाने हेतु आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होवे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।