कैलाश सिसोदिया को राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न सम्मान


सवाई माधोपुर 28 दिसम्बर। मानवाधिकार संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत द्वारा समाज मे न्याय समर्पण की प्रतिमूर्ति अमर वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्मशती एंव अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एंव सामाजिक संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत के स्थापना दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न सम्मान राष्ट्रीय समारोह इन्दिरा गांधी पंचायत राज संस्थान राजधानी जयपुर मे आयोजित किया गया। जिसमें सवाई माधोपुर से कैलाश सिसोदिया को शिक्षा, सामाजिक एवं पर्यावरण मे उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री काली चरण सर्राफ रहे। जबकि अध्यक्षता निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि बी एल नवल सेवानिवृत्त आइ ए एस थे। इस पुरस्कार समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, खिलाड़ी, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रो से देश के 51 व्यक्तियों को राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण बाकोलिया ने सिसोदिया के द्वारा किये जा रहे कार्याे के बारे मे कार्यक्रम मे आए हुए अतिथियो एव लोगो को बताया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ अरूणा शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष इन्द्रराज मीना, डॉ महेंद्र वर्मा, डॉ गणपत वर्मा, राजेन्द्र मीना, शुभम कुमार सहित सवाई माधोपुर टीम ने समारोह मे शिरकत की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now