खेल से खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होता है– विधायक डॉ शैलेश सिंह
भरतपुर-टेक्नोलॉजी पार्क सेवर पर क्रीडा भारती जयपुर प्रांत के भरतपुर इकाई के बैनर तले राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीग कुम्हेर के ऊर्जावान विधायक डॉ शिलेश दिगम्बर सिंह जी एवं युवा नेता व उद्योगपति यश अग्रवाल की अध्यक्षता में जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब भरतपुर के 12 राष्ट्रीय विजेता प्रतिभागियों को स्मति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। जिसमें नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के ऐश्वर्य शर्मा, राम्या शर्मा, शौर्य प्रताप सिंह, प्रबल लावनियाँ, आदित्य सिंह, शान्तनु कुमार एवं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के उत्कृष्ट खिलाड़ी दीक्षा सिंह, लवली माहौर, चारु शर्मा, शान्तनु राणा, अमन जाटव व गौरव शर्मा को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
समारोह में विधायक डॉ शैलेश दिगंबर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त करें जिससे खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो। युवा समाजसेवी यश अग्रवाल ने कहा कि खेल प्रतिभा तो बहुत हैं उन्हें तराशने की जरूरत है, खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में भरतपुर क्रीड़ा भारती के ज़िला सयोजक वेद कुमार कुंतल, रणवीर सिंह, विजय सिंह आदि अन्य पदाधिकारी ने टाईगर क्लब की महिला प्रशिक्षक व ऐनआईएस दीप्ति शर्मा एवं सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर को ऑफिशल शील्ड देकर सम्मानित किया।