एनआईसी के प्रतिनिधी उदय लाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के रियल टाईम डाटा किस प्रकार अंकित किये जाए विषय पर दिया प्रशिक्षण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा यातायात पुलिस एवं अन्य हितधारक विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज जिला पुलिस निरीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस/यातायात पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्याास, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के लगभग 80 कार्मिकों को आई – आरएडी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी, एएसआई गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी कार्मिकों को एनआईसी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधी उदय लाल द्वारा आई – आरएडी एप में सड़क दुर्घटनाओं के रियल टाईम डाटा किस प्रकार अंकित किये जाए, इस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आई – आरएडी एप के संचालन में आ रही समस्याओं का निवारण भी किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।