राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा रथ को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीग 15 जनवरी – जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा ने सोमवार को मोटोसाइकिल जागरूकता रैली और सड़क सुरक्षा रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि हितधारकों के बीच सड़क सुरक्षा संदेश का प्रसार सकारात्मक परिवर्तन लाने और सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधितों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों की पहचान और उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वयंसेवक स्कूलों, कॉलेजों, बाज़ारों और सार्वजनिक स्थानों को लक्षित करके जागरूकता अभियान चलाने को कहा। साथ ही छात्रों और युवाओं को मान्यता और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए माय भारत पोर्टल पर सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी/ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर सभी लोगों को यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई तथा यातायात जागरूकता ब्रोशर का विमोचन किया।
इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने बताया कि इस वर्ष “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी, 2024 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली कुल मृत्युदर में से 50 प्रतिशत से अधिक मृत्युदर 35 वर्ष तक की आयु वाले युवा वर्ग की है। इस वर्ष “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियाँ मुख्य रूप से युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने पर केन्द्रित रहेंगी। इसी क्रम में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के दौरान समस्त हितधारक विभागों, विभिन्न सस्थाओं/सिविल सोसायटीज़/एजेन्सीज व आमजन की सहभागिता से गतिबिधियाँ/कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।