कुशलगढ़| पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत टिमेड़ा बड़ा के सरपंच रमणलाल राणा एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार द्वारा की गई।सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रभारी करणसिंह चरपोटा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए शिविर की कार्य योजना से अवगत कराया। मुख्य अतिथि रमणलाल राणा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना नेतृत्व कौशल चरित्र निर्माण अनुशासन और एकता की भावना विकसित करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के के माध्यम से विद्यार्थी को निस्वार्थ राष्ट्र सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराना,युवाओं के जीवन में आने वाली चुनौतियां का सामना करने में सक्षम बनाना एवं विभिन्न प्राणियों के प्रति संवेदनशील होना सामुदायिक जीवन आदि सीखा जा सकता है। शिविर में विधार्थियों ने स्वच्छता, व्रक्षारोपण एवम उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाना श्रमदान कार्य किए।कार्यक्रम में विनोद भाभोर, ललित गायरी,अभिजित, नाथू भाई आदि उपस्थित रहे। संचालन राकेश डामोर एवं आभार हरसिंह खड़िया द्वारा प्रकट किया गया।