टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर आयोजन कमेटी की बैठक आयोजित
सूरौठ। कस्बा सूरौठ के गांधी स्मारक मैदान में 22 फरवरी से शुरू होने वाली राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर रविवार की शाम आयोजन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास ने की। जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित गांधी स्मारक मैदान में सर्व समाज के सहयोग से आयोजित होने वाली नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में रात्रि को दूधिया रोशनी में भी मैच खिलाए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब एवं राजस्थान की कई टीमों को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता का समापन 23 फरवरी की रात्रि को किया जाएगा। बैठक में डॉ घनश्याम व्यास, विश्राम मीणा, वेद प्रकाश शर्मा, राजेंद्र विजय, नरेंद्र बाबा, रामचरण जंगम, जाकिर हुसैन, प्रमोद तिवाड़ी, अवधेश शर्मा, संपत कटकड़िया, मनोज समाधिया, मदन मोहन शर्मा आदि ने नेशनल टूर्नामेंट की तैयारियों के संबंध में अपने सुझाव व्यक्त किये।