राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राम जन्मभूमि ट्रस्टी निर्मोही अखाड़ा कोटडी अखिल भारतीय निर्मोही अनी अयोध्या के संत श्री राधे राधे बाबा का कुशलगढ़ में आज आगमन


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राम जन्मभूमि ट्रस्टी निर्मोही अखाड़ा कोटडी अखिल भारतीय निर्मोही अनी अयोध्या के संत श्री राधे राधे बाबा का कुशलगढ़ में आज आगमन हुआ। उन्होंने 1998 की साल में कुशलगढ़ में भागवत कथा की गई थी वो स्थान आज टाउन हॉल उसी कथा स्थल पर एक पीपल का पौधा लगाया था। वह आज 27 वर्ष के बाद एक बड़ा पेड़ हरा भरा देखकर उन्होंने पीपल के पेड़ को नमन किया।कुल मिलाकर पीपल के पेड़ का दर्शन किया तो मुझे लगा कि वह कथा पांडाल की उस भूमि के ऊपर पीपल के पेड़ में विष्णु भगवान गोद में विराजमान है। मुझे बहुत अच्छा लगा जिस दिन मैंने उसे पेड़ को लगाया था। उसे दिन के बाद आज मैं प्रथम बार दर्शन किए। पूर्व में जो उनकी कथा में सहयोग करने वाले स्व धरणीधर पंड्या,स्व केदारनाथ पंड्या, उद्योगपति स्व परशुराम अग्रवाल, के घर जाकर उनके परिवारों से मिले। संत राधे राधे बाबा ने रामायण के काग भूषण्डी के बारे में विस्तृत प्रवचन किया। कथा के बाद आज प्रथम बार नीलकंठ महादेव मंदिर के पास ओदीच्च समाज नोहरा प्रांगण में प्रवचन कर रहा हूं उन्होंने कहा कि जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है उसमें आप सभी कुशलगढ़ से भी वहां अपने पितरों का तर्पण और मोक्ष प्रदान करने के लिए गंगाजी में स्नान करें। इस अवसर पर हरेंद्र पाठक मधुसूदन व्यास नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,उद्योगपति मुकेश अग्रवाल, आर एस एस के कैलाश राव,विपिन भट्ट सुनील नीमा पत्रकार अरुण जोशी ,सुनील शर्मा,पंकज लूणावत,महिला मंडल की ज्योत्सना पंड्या,अंबिका पाठक,विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,शोभना पंड्या, दिव्या पंड्या,हेमलता पंड्या,कंचन त्रिवेदी सहित कई भक्त उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now